WpMag

header ads
header ads

Khana banana Vegetable Manchurian Recipe

Vegetable Manchurian Recipe 

वेजीटेबल मंचूरियन की सामग्री (Ingredient For Vegetable Manchurian Recipe)

  • 100 ग्राम बंदगोभी
  • 50 ग्राम गाजर
  • 50 ग्राम प्याज
  • 50 ग्राम मशरुम
  • 30 ग्राम हरा धनिया
  • 30 ग्राम हरा प्याज
  • 10 ग्राम अदरक
  • 10 ग्राम लहसुन
  • 5 मिली. ग्रीन चिली सॉस
  • 5 मिली. सोया सॉस
  • नमक स्वादानुसार
  • चुटकी भर अजिनोमोटो
  • 50 ग्राम मैदा
  • 50 ग्राम कॉर्नफ्लोर
  • तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार।
वेजीटेबल मंचूरियन बनाने की विधि (Method for Vegetable Manchurian Recipe)

बंदगोभी, गाजर, प्याज, मशरुम, अदरक और लहसुन को बारीक काट लें। कटी सब्जियों में नमक मिलाएं। इसके बाद इन सब्जियों में मैदा और कॉर्नफ्लोर भी डालकर ठीक से मिला लें। अगर जरूरत पड़े, तो थोड़ा पानी मिला लें। इस मिश्रण से बराबर-बराबर आकार की गोलियां बनाएं।

कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक सभी गोलियों को तलें। अब थोड़ा तेल गरम करके उसमें बारीक कटे अदरक, लहसुन और प्याज को भूनें और फिर उसमें पानी डालकर ग्रीन चिली सॉस, सोया सॉस, अजिनोमोटो और हरा धनिया डालें। इसे गाढ़ा करने के लिए कॉर्नफ्लोर डालें। थोड़ा खौलने पर इसमें गोलियां डालकर उतार लें। वेजीटेबल मंचूरियन तैयार है। इसे गरमागरम परोसें।

Post a Comment

0 Comments